Fr. Gerald Martin D'Souza Memorial Basketball Tournament
- K V Anand
- May 10
- 1 min read
Held on 10-May-2025
10 मई 2025
आज सेंट मेरिज इंग्लिश हाई स्कूल के तत्वाधान में 6वां फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आज सेमी फाइनल मैच लोयोला स्कूल, टेल्को बनाम हिल टॉप टेल्को के बीच खेला गया सेकंड रनरअप हिल टॉप स्कूल, टेल्को की टीम रही। इस मुकाबले के बाद फाइनल मैच बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, बनाम केरला पब्लिक स्कूल कदमा के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट का चैंपियनशिप केरला पब्लिक स्कूल कदमा रही । इस खेल के बेस्ट स्कोर आनंद मिश्रा केपीएस कदमा एवं बेस्ट प्लेयर अविनाश पुर्ती बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, कदमा के खिलाड़ी को दिया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के मैनेजर फादर जयराज के साथ उप प्राचार्या फादर पेत्रुस गुड़िया एवं श्री प्रदीप मुखर्जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । अंत में विद्यालय के जूनियर ब्लॉक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया एवं राष्ट्रीय गान के साथ यह टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के रूप में खेल शिक्षक शहजाद अहमद खान,करण महतो, दीपिका इंदरा के साथ-साथ अन्य शिक्षकों का इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन व बहुमूल्य योगदान रहा।
ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 14, स्कूलों की टीमें भाग ली थी और और सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- आयोजक: [सेंट मैरीस इंग्लिश हाई स्कूल,
जमशेदपुर।]
निवेदक:
फादर पेत्रुस गुड़िया
(उप प्राचार्या)
सेंट मैरीस इंग्लिश हाई स्कूल,
जमशेदपुर।
Comments