top of page

मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह

  • K V Anand
  • Aug 1
  • 1 min read

सेंट मेरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल में 31 जुलाई को महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए।

सभी नाटकों ने समाज के यथार्थ, मानवीय मूल्य और नैतिक शिक्षा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने मंच पर अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।


प्रतियोगिता में चारों सदनों द्वारा प्रस्तुत नाटकों में से "रामलीला" को सर्वश्रेष्ठ नाटक घोषित किया गया, जबकि "पूँस की रात" को उपविजेता का स्थान प्राप्त हुआ।

Comments


WhatsApp Image 2023-10-07 at 7.18.43 PM (1).jpeg
bottom of page